Noida News : जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने कांवड़ मांर्गों का किया निरीक्षण, शिव भक्तों से की वार्ता

Jul 27, 2024 - 12:52
Jul 27, 2024 - 13:15
Noida News : जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने कांवड़ मांर्गों का किया निरीक्षण, शिव भक्तों से की वार्ता

Noida News : श्रावण माह में कांवड़ मेला को जनपद गौतमबुद्व नगर में सकुशल संपन्न कराने व कांवड़ यात्रियों को यात्रा के दौरान उन्हें बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह और डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी कांवड़ मांर्गों का नियमित निरीक्षण कर रहे हैं।

Noida News : 

उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा एवं उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव ने संबंधित तहसीलों के अंतर्गत आने वाले कांवड़ मार्गों का स्थल निरीक्षण करते हुए संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि कांवड़ मार्गों पर कांवड़ यात्रियों के लिए ठहरने, खाने-पीने, अन्य मूलभूत सुविधाएं व सुरक्षा व्यवस्था मानकों के अनुरूप बेहतर बनी रहे, ताकि कांवड़ यात्रियों को यात्रा के दौरान परेशानी का सामना न करना पड़े।

Kanwad Yatra : 

वहीं पुलिस कमिश्नर की पहल पर डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह के पर्यवेक्षण में एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने कांवड़ मार्ग चिल्ला बॉर्डर, शनि मंदिर, कांवड़ शिविर, डीएनडी शिविर, ओखला पक्षी विहार रूट, कालिंदी कुंज पुल एवं बॉर्डर, सेक्टर-126 क्षेत्र में कांवड़ियों से भेंट व कांवड़ शिविरों एवं कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया गया।

इसके साथ ही शिविर के अन्दर पानी, बिजली की उचित व्यवस्था के लिए संबन्धित को निर्देशित करने के साथ ही साथ कांवड़ शिविरों में विश्राम कर रहे एवं आ रहे शिव भक्तों से वार्ता कर उनका कुशलक्षेम पूछा। एडीसीपी ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को सर्तकता से ड्यूटी करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये