Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर के परिवहन विभाग ने बीते 1 वर्ष के अंदर 30 हजार वाहनों का पंजीकरण निरस्त किया है। सभी वाहन 10 से 15 साल पुराने हैं।
Noida News :
सहायक संभागीय परिवहन के अधिकारी सियाराम वर्मा ने बताया कि एनजीटी के नियमों के तहत इन वाहनों का संचालन नहीं हो सकता है। वर्तमान में जिले में 1.72 लाख वाहन निश्चित उम्र पूरी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि बीते दो माह में कारों में आग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए करीब 4 हजार वाहनों का पंजीकरण निरस्त किया गया है। इसके अलावा स्क्रैप करने वाले वाहनों की संख्या 6000 है। उन्होंने बताया कि अपनी निर्धारित अवधि पूरा कर चुके वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है।