Noida News : खून के एक सैंपल से होगी आठ तरह के वायरस की जांच
Jul 2, 2024 - 14:03
google image
Noida News : बुखार के लिए कारण बनने वाले आठ वायरस की जांच अब एक ही खून के सैंपल से हो सकेगी। नोएडा के सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में यह सुविधा शुरू हुई है। आधुनिक मशीनों से लैस बीएसएल- स्तर की यह जांच सुविधा छोटे बच्चों को बड़ी राहत देगी। इसमें डेंगू, चिकनगुनिया, जीका, मलेरिया जैसे वायरस की जांच एक खून के सैंपल से ही हो सकेगी।
Noida News :
डेंगू, चिकनगुनिया, जीका, मलेरिया जैसे रोगों की जांच के लिए नहीं देने पड़ेंगे अलग-अलग खून
चाइल्ड पीजीआई के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुमी नंदवानी ने बताया कि ट्रॉपिकल फीवर टेस्ट के लिए यह सुविधा सोमवार से चाइल्ड पीजीआई में शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि यह जांच सुविधा मॉलीक्युलर आरटीपीसीआर टेस्ट पर आधारित है।इस टेस्ट से एक ही समय पर मरीज के खून में अलग-अलग संक्रमण की मौजूदगी की जांच की जाती है। एक नमूने से डेंगू, चिकनगुनिया, वेस्ट नाइल, जीका, मलेरिया, स्क्रब टाइफस, साल्मोनेला, और लेप्टोस्पारोसिस जैसे बुखार पैदा करने वाले वायरस की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि मानसून और मानसून के बाद इस तरह के संक्रमण और ऐसे बुखार सामान्य है। ऐसे में शीघ्रता से संक्रमण का पता किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि अभी सभी संक्रमणों की जांच के लिए अलग-अलग नमूने और टेस्ट की जरूरत होती है। इसमें मरीज का पैसा और समय दोनों बर्बाद होता है। यह टेस्ट सुविधा अभीतक गौतम बुद्ध नगर के अलावा नजदीक के अन्य जेलों में भी उपलब्ध नहीं थी। अब इसे चाइल्ड पीजीआई में शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के समय उत्तर प्रदेश शासन की मदद से बीएसएल- 3 स्तर की लैब की सुविधा पीजीआई में शुरू की गई थी। अब इसमें ट्रॉपिकल फीवर की एकल लैब जांच के रूप में मदद मिलेगी। चाइल्ड पीजीआई में सुविधा शुरू होने से मरीजों को किफायती दरो पर जांच सुविधा मिल सकेगी।