Noida News : विभिन्न सड़क हादसों में तीन की मौत

Jul 27, 2024 - 12:36
Noida News : विभिन्न सड़क हादसों में तीन की मौत
Symbolic image

Noida News : नोएडा के विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है।

Noida News : 

 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में प्रीतम सिंह पुत्र बादल सिंह निवासी जनपद अलीगढ़ उम्र 25 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना दनकौर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में हुई एक सड़क हादसे में अमित पुत्र रामप्रकाश उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक मुरारी लाल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र हुए एक अन्य सड़क हादसे में रिंकू पुत्र रतनपाल की मौत हो गई है।