Noida News : थाना फेस- 3 क्षेत्र के सेक्टर 66 में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से अज्ञात बदमाशो ने सोने -चांदी के जेवरात और कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना फेस तीन के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि शैलेंद्र कुमार यादव पुत्र घनश्याम यादव ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मामूरा गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह अपने मित्र के घर गए हुए थे। उनकी पत्नी रात्रि शिफ्ट में नौकरी करने गई थी। जब वह घर पर आई तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों के घर का ताला तोड़कर घर में रखा हुआ कैमरा, सोने की चेन, चांदी के जेवरात, आयरन, वोटर आईडी कार्ड आदि चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।