Noida News : कार का शीशा तोड़कर तीन इंजीनियरों का लैपटॉप और कीमती सामान चोरी
Noida News : थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर बरौला गांव के पास स्थित एक मॉल के रेस्टोरेंट में नाश्ता करने आए तीन इंजीनियरों का लैपटॉप और उनकीमती सामान चोरों ने उनकी कार का शीशा तोड़कर चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि सेक्टर 75 की एक सोसाइटी में रहने वाले अभिलाष गर्ग पुत्र सुनील गर्ग सेक्टर 143 में स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्य करते हैं। पीड़ित के अनुसार वह अपने सहकर्मी शक्ति सिंह, विजय प्रताप रघुवंशी के साथ हुंडई क्रेटा कार में सवार होकर सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित नमस्कार नोएडा रेस्टोरेंट में नाश्ता करने के लिए आए। उन लोगों ने अपनी कार सड़क किनारे खड़ी कर दी। उसके बाद वह नाश्ता करने के लिए रेस्टोरेंट में चले गए। उन्होंने बताया कि जब तीनों इंजीनियर नाश्ता करके अपनी कार के पास वापस आए तो उन्होंने देखा कि उनकी कार का शीशा तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने कार के अंदर रखे हुए तीन लैपटॉप ,आधार कार्ड, बैग और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।