Noida News : भाजपा नेता विक्रांत यादव की माता शांति देवी की पुण्यतिथि पर भव्य भंडारे का आयोजन

Noida News : नोएडा के ग्राम सर्फाबाद निवासी प्रमुख समाजसेवी रहे स्वर्गीय प्रधान श्याम सिंह यादव की धर्मपत्नी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता विक्रांत यादव की माता जी स्वर्गीय श्रीमती शांति देवी की पुण्यतिथि पर सहसवान ब्लाक में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डीपी यादव, एसडीएम प्रेमपाल सिंह, चेयरमैन कछला जगदीश लोहानी सहित भारी संख्या में लोग भंडारे में शामिल हुए।
भंडारे का शुभारंभ सुबह स्वर्गीय श्रीमती शांति देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस मौके पर परिजनों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, गणमान्य लोगों व ग्रामीणों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
बता दें कि स्वर्गीय शांति देवी अपने पीछे पुत्र जितेंद्र यादव, सतेन्द्र यादव, विक्रांत यादव व एक पुत्री वंदना यादव का भरा पूरा परिवार छोडकर गई है। उनके सबसे छोटे पुत्र विक्रांत यादव भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी है। विक्रांत यादव की धर्मपत्नी कृति यादव सहसवान से ब्लॉक प्रमुख है। श्रीमती शांति देवी की पुण्यतिथि पर पर आयोजित भंडारे का कार्यक्रम देर शाम तक जारी रहा।