Noida News : पुराना मुकदमा वापस नहीं लेने पर महिला के साथ मारपीट
Noida News : थाना सेक्टर 39 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि तीन लोगों ने उसके साथ मारपीट की है।
Noida News :
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि श्रीमती खुशबू सिंह पत्नी मनोज सिंह निवासी सलारपुर गली नंबर- 1 ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कुछ घरेलू सामान खरीदने के लिए मार्केट में गई थी। जब वह वापस आ रही थी तभी नितिन वर्मा पुत्र अनिल कुमार निवासी इंदिरापुरम गाजियाबाद अपने 2 साथियों के साथ वहां पर आकर खड़ा हो गया। उसने उसका रास्ता रोका तथा लाठी डंडे से उसके साथ मारपीट की। इस घटना में महिला को गंभीर चोट आई। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसे कहा कि जो मुकदमा तुमने मेरे ऊपर पहले दर्ज करवाया है, उसे वापस ले लो, नहीं तो तेरी हत्या कर देंगे। पीड़िता के अनुसार उसने नितिन वर्मा के खिलाफ पूर्व में एक मुकदमा दर्ज करवाया है ,जो न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।