Greater Noida News : तीन वाहन चोर गिरफ्तार

Sep 30, 2024 - 11:55
Greater Noida News : तीन वाहन चोर गिरफ्तार
Google image

Greater Noida News : थाना बीटा- दो पुलिस ने बीती रात को तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद किया है।

Greater Noida News: 

 थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि बीती रात को थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर जेपी ग्रीन सोसाइटी के पास से जावेद, अनीश और साहित्य को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी की हुई तीन मोटरसाइकिल बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग मोटरसाइकिल चोरी करके विभिन्न जगहों पर स्थित पार्किंग में खड़े कर देते हैं, तथा बाद में उसे वहां से उठाकर सीधे-साधे लोगों को सस्ते दर पर बेच देते हैं। इन बदमाशों ने एनसीआर में चोरी की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है