Noida News : रेस्टोरेंट में खाना खा रहे युवक की बाइक चोरी

Noida News : थाना फेस-1 क्षेत्र के सेक्टर-9 स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए युवक की बाइक अज्ञात बदमाशों ने होटल के बाहर से चोरी कर ली।
थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि विशाल पुत्र रनवीर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 9 स्थित एक रेस्टोरेंट में वह खाना खाने गए थे। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी बाइक होटल के बाहर खड़ी की। पीड़ित का आरोप है कि इसी बीच अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
शराब खरीद रहे शख्स का ई-रिक्शा चोरी
थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सोरखा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसका ई-रिक्शा चोरी कर लिया है। थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चरण सिंह पुत्र भगवत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सोरखा गांव में रहता है। पीड़ित के अनुसार वह सेक्टर-116 के पास अपना ई-रिक्शा लेकर गया, तथा शराब के ठेके के पास रिक्शा खड़ा करके शराब खरीदने चला गया। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने उसका रिक्शा चोरी कर लिया है। पीड़ित के अनुसार उसकी ई-रिक्शा में उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड ,राशन कार्ड, एटीएम कार्ड भी रखा था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ऑफिस के बाहर से हेलमेट समेत स्कूटी चोरी
थाना फेस-वन में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी स्कूटी अज्ञात बदमाशों ने सेक्टर-16 से चोरी कर ली है।
थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि राम प्यारे पुत्र सुखराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी एक्टिवा स्कूटी अपने ऑफिस आलसेक टेक्नोलॉजी लिमिटेड सेक्टर-16 के सामने खड़ी की थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने वहां से उसकी स्कूटी चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उनकी स्कूटी के डिग्गी में दो मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और हेलमेट आदि रखा हुआ था। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कपड़े की दुकान से नकदी व कीमती सामान चोरी
थाना फेस-वन में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी दुकान से नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि रमेश कुमार पुत्र रामभरेसे निवासी सेक्टर-20 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी सेक्टर-5 हरौला में श्याम कलेक्शन के नाम से कपड़े की दुकान है। पीड़ित के अनुसार वह अपनी दुकान बंद करके घर गए। जब सुबह को वह दुकान खोलने आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान के गले में रखे हुए 60-70 हजार रुपए नकद चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंदिर के दान पात्र से 1600 रुपए चोरी
थाना दादरी में एक मंदिर के पुजारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने मंदिर के दान पात्र से 1600 रूपए चोरी कर लिया है। थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि गौरीशंकर मिश्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जू-1 सेक्टर में स्थित महादेव मंदिर में वह रहता है। पीड़ित के अनुसार 7 अगस्त की रात को वह मंदिर परिसर में सो रहा था, तभी अज्ञात चोर वहां पर आए। चोरों ने मंदिर के दान पात्र में रखे हुए 1600 रुपए चोरी कर लिया है। पीड़ित के अनुसार जब वह सोकर उठा तो उसे चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की सूचना पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डिलीवरी बॉय की मोटरसाइकिल चोरी
थाना सेक्टर-113 क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक डिलीवरी बॉय की मोटरसाइकिल चोरी कर ली।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अफजल खान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह डिलीवरी बॉय का काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार वह सेक्टर-78 स्थित महागुण मार्ट सोसायटी में डिलीवरी करने के लिए आया था। उसने अपनी बाइक खड़ी की, तथा डिलीवरी करने चला गया। जब वह वापस आया तो उसने देखा कि उसकी बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।