Noida News : ऑनलाइन रिव्यू देकर पैसा कमाने का झांसा देकर युवती से साइबर अपराधियों ने की ठगी

Oct 11, 2025 - 12:41
Noida News : ऑनलाइन रिव्यू देकर पैसा कमाने का झांसा देकर युवती से साइबर अपराधियों ने की ठगी
Symbolic Image

Noida News : थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 17 में रहने वाली एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि घर बैठे ऑनलाइन रिव्यू देने पर मोटी रकम कमाने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने उससे 1,62,000 रूपए की ठगी कर ली है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Sector 20 Noida News : थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि सेक्टर 17 ए में रहने वाली ऋतिज्ञा श्री पुत्री संजीव शर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 9 सितंबर को वह डिजिटल मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया पर सर्च कर रही थी। इसी बीच उन्हें एक लिंक मिला। उसपर क्लिक करने पर उधर से ऑफर आया कि टेलीग्राम सोशल मीडिया पर जुड़ने से उन्हें घर बैठे कुछ वीडियो लाइक करने पर रिव्यू मिलेंगे। उसके एवज में उन्हें मोटी रकम का फायदा होगा।

पीड़ित के अनुसार वह उनके झांसी में आ गई तथा उनके द्वारा दिए गए टारगेट को उन्होंने पूरा किया। उन्हें शुरुआत में कुछ धनराशि दी गई। उसके बाद उनसे 7 हजार रुपए जमा करने के लिए कहा गया। उन्होंने 7 हजार रुपए जमा कर दिया। उधर से कहा गया कि उनसे कुछ गलती हो गई है। इसलिए उनकी रकम को होल्ड कर दिया गया है। इसके बाद उनसे लगातार अलग-अलग खातों में पैसे डलवाए गए। पीड़िता के अनुसार उन्होंने 7 हजार के अलावा एक लाख 55 हजार रुपए और उनके खाते में डाल दिया। आरोपी उनसे और पैसों की मांग करने लगे। तब उन्हें शक हुआ और उन्होंने पैसे देना बंद कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार की रात को युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।