Noida News : मिलावट खोरों के खिलाफ खाद्य एवं औषधि प्रशासन का अभियान जारी, 6 नमूने लैब में भेजा

Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर के खाद एवं औषधि प्रशासन विभाग दीवाली के दृष्टिगत मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चल रहा है। प्रशासन की टीम ने सोमवार को विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के 6 नमूने लेकर जांच के लिए भेजा है।
सहायक आयुक्त सर्वेश कुमार ने बताया कि मिर्जापुर रोड रबूपुरा स्थित तंजीम की टोफू निर्माणशाला से टोफू का नमूना, जेवर स्थित मंगला ट्रेडर्स से हल्दी पाउडर का नमूना लिया गया। मिर्जापुर रोड दनकौर स्थित एवन डेयरी से पनीर का नमूना लिया गया।
सेक्टर-39 नोएडा थाना से मोटरसाइकिल से दूध बिक्री करने वाले मनोज चौहान से गव्यधारा ब्रांड के गाय के दूध के दो नमूने लिए। पूछने पर मनोज ने बताया कि वह पैक दूध को सोरखा गांव से लेता है।इसके बाद टीम ने सोरखा पहुंचकर दिवाकर पाण्डेय की दुकान से गाय के दूध का एक नमूना लिया। इस प्रकार कुल छह नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए।