Ghaziabad News : 8 वर्षीय बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

Oct 13, 2025 - 19:34
Ghaziabad News :  8 वर्षीय बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
Symbolic Image

Ghaziabad News : खोड़ा थाना क्षेत्र से एक आठ वर्षीय बच्चा संदिग्ध हालात में लापता हो गया। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारियों में बच्चे की तलाश की और कुछ पता नहीं चलने पर थाने में आज गुमशुदगी दर्ज करवाई है। पुलिस बच्चे की तलाश कर रही है।

खोड़ा क्षेत्र के लोकप्रिय विहार में रहने वाली अनीश के अनुसार उनका आठ वर्षीय बेटा सोहिल 11 अक्तूबर की शाम को घर से बाहर खेलते हुए संदिग्ध हालात में लापता हो गया। देर शाम तक भी जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई। आसपास और रिश्तेदारियों में तलाशने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद थाने पर आज शिकायत की गई।एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चे की गुमशुदगी दर्ज करके सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए उसकी तलाश की जा रही है।