Noida News : प्रतीक रियलटर्स बिल्डर ने महिला से 20 लाख ठगे

Aug 23, 2024 - 12:08
Noida News :  प्रतीक रियलटर्स बिल्डर ने महिला से 20 लाख ठगे
Prateek Builders (Google image)

Noida News : थाना फेस तीन में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि फ्लैट देने के नाम पर बिल्डर के लोगों ने उससे लाखों रुपए की ठगी कर ली है।

Noida News : 

थाना फेस-3 के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि अर्चना सिंह पत्नी भारत भूषण थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पति द्वारा प्रतीक रियलटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा गाजियाबाद में प्रस्तावित एक प्रोजेक्ट में एक फ्लैट बुक किया गया। महिला का आरोप है कि उन्होंने बिल्डर को 20 लाख 93 हजार 196 रुपए अदा कर दिया। लेकिन बिल्डर ने उन्हें फ्लैट नहीं दिया। उनका आरोप है कि बिल्डर ने झूठा डिमांड पत्र भेजकर उनसे रकम ठग ली है। जब वे लोग प्रोजेक्ट पर देखने गए तो उन्हें पता चला कि बिल्डर ने वहां पर कोई निर्माण नहीं किया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।