Dadri News : सड़क हादसे में घायल की उपचार के दौरान मौत

Aug 31, 2024 - 09:33
Dadri News : सड़क हादसे में घायल की उपचार के दौरान मौत
Symbolic image

Dadri News : थाना दादरी क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई है।

Dadri News : 

थाना दादरी की प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि तरुण पुत्र राकेश ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका भाई नितिन उम्र 27 वर्ष 23 अगस्त को घर से निकाला। वह एक पैर से विकलांग है। रात के समय किसी का फोन आया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया था। वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।