Noida News : कुत्ता नहीं मेरा परिजन है, श्मशान घाट में करूंगा अंतिम संस्कार

Apr 22, 2024 - 14:33
Noida News : कुत्ता नहीं मेरा परिजन है, श्मशान घाट में करूंगा अंतिम संस्कार

Noida News : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में एक कुत्ते का कुछ लोग अंतिम संस्कार गांव के शमशान घाट में कर रहे थे। इस बात से आक्रोशित कुछ लोगों ने वहां पर जाकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, तथा जलती हुई चीता से कुत्ते के शव को उतार कर नीचे रख दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 113 पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आई है। पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Noida News: 

इस घटना के चलते गांव में तनाव व्याप्त है। वही एक पक्ष कुत्ते के अंतिम संस्कार को लेकर अड़ा हुआ है। उनका कहना है कि कुत्ता उनके परिवार के सदस्य की तरह था, और उसका अंतिम संस्कार वह शमशान घाट में हिंदू विधि विधान से करेंगे। जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि उनके पूर्वजों का अंतिम संस्कार गांव के इस शमशान घाट में होता है। किसी पशु पक्षी का अंतिम संस्कार आज तक यहा पर नहीं हुआ है। इस मामले में कुछ पशु प्रेमी भी कुद गए हैं। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोग इस मामले में तरह-तरह से अपना विचार प्रकट कर रहे हैं।