Noida News : एक युवती 4 से प्यार ,सभी ने किया शादी से इनकार

Noida News : थाना जेवर क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला पुलिस के सामने आया। एक लड़की की शादी उसके परिजनों ने तय की। बारात दरवाजे पर आ गई, तभी दुल्हन का एक प्रेमी वहां पर म॔डराता हुआ नजर आया। लड़की के पिता ने पुलिस को सूचित किया कि उसकी बेटी का प्रेमी शादी में व्यवधान डाल सकता है। पुलिस ने उसके प्रेमी को बुलाकर हिदायत दिया कि वह शादी में कोई व्यवधान ना डालें।
Noida News :
इसी बीच लड़की ने बवाल खड़ा कर दिया, और जिस लड़के से शादी हो रही थी उससे शादी करने से साफ इनकार कर दिया। लड़की ने कहा कि जिस प्रेमी की शिकायत थाने में की गई थी, वह उससे शादी करेगी। मानवता को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने उस प्रेमी को थाने में बुलाया तो उसने लड़की से शादी करने से साफ इंकार कर दिया। लड़की भी महान खिलाड़ी निकली। उसने पुलिस और परिजनों को बताया कि कस्बा जेवर में उसके तीन प्रेमी और है। अगर यह उससे ब्याह नहीं करना चाहता तो तीनों प्रेमियों में से किसी से उसकी शादी कर दी जाए। लड़की के पिता के निवेदन पर पुलिस ने उन तीनों प्रेमियों को भी थाने बुलाया और उनसे पूछा कि क्या वह उस लड़की से शादी करना चाहते हैं। तीनों ने भी बारी-बारी से लड़की से शादी करने से मना कर दिया। अब बात बारात वाले दूल्हे की आई तो लड़की ने उससे शादी करने से साफ इनकार कर दिया। दूल्हा पक्ष अपनी बारात लेकर बेरंग वापस लौट गया। यह घटना जेवर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है
।