Noida News : थाना बादलपुर में एक अध्यापिका ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह स्कूल वैन में सवार होकर स्कूल में पढ़ाने के लिए जा रही थी तभी कुछ लोगों ने उसे जबरन स्कूल वैन से नीचे उतार कर उसे कार में बैठाकर अगवा कर लिया। कुछ दूर जाकर उनकी कार पलट गई। इस घटना में टीचर को अगवा करने वाले लोगों तथा अध्यापिका को भी चोट लगी। इसी बीच ग्रामीण वहां पर पीछा करते हुए पहुंच गए। आरोपी मौके से भाग गए हैं।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि एक युवती ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 8 जुलाई को स्कूल वैन में सवार होकर हिंद स्वराज स्कूल दुराई गांव में बच्चों को पढ़ाने के लिए जा रही थी। पीड़िता के अनुसार नहर की पटरी के रास्ते उनकी वैन जा रही थी, तभी कचरे की झोपड़ी के पास एक मारूति ईकोवैन आकर रुकी। उसमें अमित, अंकेश सिंह आदि सवार थे। इन लोगों ने स्कूल वैन को हाथ देकर रुकवाया तथा अध्यापिका को स्कूल वैन से जबरन उतार कर अपनी कार में बैठा लिया। इस घटना की सूचना आसपास के लोगों को हुई तथा उन्होंने कार का पीछा किया। कुछ दूर जाने के बाद ईकोवैन पलट गई। पीड़िता के अनुसार इस घटना में अमित अंकेश आदि को चोट आई। इस घटना में पीड़िता को भी चोट आई। तीनों आरोपी मौके से भाग गए। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि अंकेश भाटी उससे जबरदस्ती शादी करना चाह रहा है। उन्होंने बताया की शिकायत के आधार पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करती रही है।