Noida News : शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर बुजुर्ग से 87 लाख की ठगी

Apr 26, 2024 - 09:28
Noida News : शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर बुजुर्ग से 87 लाख की ठगी
Symbolic image

Noida News : साइबर ठगो ने सेक्टर 45 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले एक बुजुर्ग को घर बैठे शेयर बाजार में निवेश करके लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर उनके साथ 87 लाख 95 हजार रुपये की ठगी कर ली है। अपराधियों ने पीड़ित को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज करवाया है।

Noida News : 

पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सुधाकर मोहपात्रा (67 वर्ष) ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पास कुछ समय पहले व्हाट्सऐप पर मैसेज आया। जिसमें घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन ट्रेडिंग करके लाखों रुपये कमाने की बात कही गई थी। जिसके उन्होंने लगातार कई दिनों तक देखा। इस ग्रुप में पहले से 100 से अधिक लोग जुड़े हुए थे। ग्रुप में प्रतिदिन शेयर बाजार, आईपीओ को लेकर जानकारी दी जाती थी। इस दौरान जालसाजों ने उनसे व्यक्तिगत बात करना शुरू कर दिया। जिसके बाद जालसाजों ने उनको ऑनलाइन स्टॉक मार्केट और आईपीओ में निवेश की जानकारी दिया। इस दौरान जालसाजों ने उनके फोन में यूआईसीआईसीआर नाम के एक ट्रेडिंग ऐप को डाउनलोड कराया। इसके जरिए उन्होंने झांसे में फंसकर कई कंपनियों के शेयर में निवेश लाखों रुपये निवेश कर दिया। इसके साथ ही आरोपियों के बताए अनुसार उन्होंने कई कंपनियों के आईपीओ में भी निवेश कर दिया। इस दौरान आरोपियों के द्वारा दिए गए ऐप में उनकी निवेश की रकम लगातार बढ़ती हुई दिख रही थी। जिसके कारण लगातार वह रुपये लगाते गए। उन्होंने कुल 87 लाख 95 हजार रुपये निवेश कर दिया। वह जब अपने मुनाफे की रकम को वापस लेने लगे। तो जालसाजों ने उनके ट्रेडिंग अकाउंट को बंद कर दिया। इस दौरान जब उन्होंने उनसे वापस से अकाउंट को खोलने के लिए कहा तो जालसाजों ने उनसे और रुपये निवेश करने के लिए कहने लगे। जब उन्होंने जालसाजों से अपने निवेश के रुपये वापस मांगने लगे तो उनको व्हाट्सऐप ग्रुप से बाहर कर दिया गया। घटना के बाद से पीड़ित सदमे में चले गए हैं। पीड़ित ने बताया कि जालसाजों ने उनकी जिंदगी भर की मेहनत की कमाई को हड़प लिया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।