Greater Noida News : विभिन्न सड़क हादसों में दो की मौत

Greater Noida News : विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है।
Police Station Thana Knowledge Park Greater Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के लोग गोल चक्कर के पास बीती रात को कृष्ण उम्र 24 वर्ष निवासी सुत्याना सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े थे। उन्हें शकील अहमद नामक व्यक्ति ने उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Thana Knowledge Park Greater Noida News : मीडिया प्रभारी ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए एक सड़क हादसे में अतर सिंह पुत्र शुघर सिंह निवासी जनपद मथुरा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह घटना जनपद मथुरा में हुई है। उन्होंने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में अग्रिम कार्रवाई जनपद मथुरा पुलिस द्वारा की जाएगी।