Greater Noida News : कावड़ मार्ग में पड़ने वाली 58 मदिरा की दुकानों को आबकारी विभाग ने आगे से किया कवर, बिक्री रहेगी जारी

Jul 21, 2025 - 12:26
Greater Noida News : कावड़ मार्ग में पड़ने वाली 58 मदिरा की दुकानों को आबकारी विभाग ने आगे से किया कवर, बिक्री रहेगी जारी
कावड़ मार्ग में पड़ने वाली 58 मदिरा की दुकानों को आबकारी विभाग ने आगे से किया कवर, बिक्री रहेगी जारी
Greater Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर के आबकारी विभाग ने दादरी, दनकौर , रबूपुरा, जेवर सहित विभिन्न कस्बा में स्थित 58 वाइन शाप को पॉलिथीन के बैग और टिरपाल से कवर किया है। कांवड़ मार्ग में पड़ने वाले इन वाइन शॉप को इसलिए कवर किया गया है कि यहां से शिव भक्त कावड़ लेकर गुजर रहे हैं।
Excise Department Greater Noida News : आज सुबह से आबकारी विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों ने कावड़ यात्रा के मार्ग मे पड़ने वाले सभी 58 वाइन शॉप को पॉलीबैग वह तिरपाल से ढक दिया।
 जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि श्रद्धालुओं की भावना को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि दुकाने आगे से कवर की गई है, लेकिन उनमें बिक्री जारी रहेगी।