Greater Noida News : बिना नंबर प्लेट की कार से बीच सड़क पर स्टंट करने वाला एक गिरफ्तार

Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में बीच सड़क कार से स्टंटबाजी करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दोनों कारें जब्त कर सीज कर दिया है।
Police Station Thana Knowledge Park Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी। इसमें एक बिना नंबर प्लेट की कार से स्टंटबाजी की जा रही थी, जबकि स्टंटबाज का साथी दूसरी कार से इसका वीडियो बना रहा था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने जांच शुरू की थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में बीती रात को थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज करवाया।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने दोनों गाड़ियों का पता लगाया। पुलिस ने स्टंटबाज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान रितिक निवासी दादरी के रूप में हुई है, जबकि इसका एक साथी अभी फरार है। पुलिस ने बताया कि दूसरे आरोपी की भी तलाश जारी है। जिन कार से स्टंट किया गया था, उन दोनों को जब्त कर सीज कर दिया गया है।
Viral Video on Social Media : बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक शख्स काले रंग की कार को बीच सड़क पर 360 डिग्री तक घुमा देता है। इससे सड़क पर चल रहे वाहन चालक हैरान रह जाते हैं। आम लोग भी डर जाते हैं। इस पूरी घटना का वीडियो उसके साथी द्वारा दूसरी सफेद रंग की कार मे बैठकर बनाया गया था।