Noida News : रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के पिला रहा था शराब, गिरफ्तार

Jul 18, 2025 - 12:03
Noida News : रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के पिला रहा था शराब, गिरफ्तार
Google Image

Noida News : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। आबकारी विभाग ने छापा मारकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके पास से भारी मात्रा में बीयर और अंग्रेजी शराब की बोतले बरामद हुई हैं।

 Police Station Sector 113 Noida News : जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया की बीती रात को आबकारी निरीक्षक संजय कुमार ने एक सूचना के आधार पर सोरखा गांव में संचालित हो रहे चिल हाउस रेस्टोरेंट पर छापेमारी की। वहां पर अवैध रूप से मदिरा परोसी जा रही थी। उन्होंने बताया कि मौके से आबकारी विभाग में भारी मात्रा में बीयर और अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की। उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना सेक्टर 113 मे मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने रेस्टोरेंट के संचालक रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।