Noida News : विभिन्न जगहों से आधा दर्जन वाहन चोरी

Noida News : नोएडा के विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने आधा दर्जन वाहन चोरी कर लिया है।
Police Station Thana Kasna Greater Noida News : थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि राजू पुत्र हेमराज ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जनपद हरदोई के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार वह साइट पांच स्थित एक कंपनी में काम करता है। वह अपनी कंपनी में मोटरसाइकिल पर सवार होकर काम करने के लिए गया था। उसने अपनी मोटरसाइकिल फैक्ट्री के बाहर खड़ी कर दी। पीड़ित के अनुसार वहां से अज्ञात बदमाशों ने उसकी बाइक चोरी कर ली है।
Police Station Thana Kasna Greater Noida News : थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में लोकेश पुत्र प्रेमपाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह साइट पांच स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी कंपनी के बाहर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी। वहां से अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है।
Police Station Thana Sector 58 Noida News : थाना सेक्टर 58 को प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बीती रात को मनीष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल सेक्टर 62 से चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Thana Sector 24 Noida News : थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने उमेश यादव की मोटरसाइकिल सेक्टर 35 से चोरी कर लिया है। उनके अनुसार पीड़ित दिल्ली में रहता है तथा वह मोरना गांव में किसी काम से आया था। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Thana Phase 2 Noida News : थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी में बताया कि सुधीर ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि फेस- दो क्षेत्र में स्थित उसकी फैक्ट्री से अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Thana Phase 2 Noida News : थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में लोकेश कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक ट्रांसपोर्ट पर काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल मोहन ट्रांसपोर्ट पर खड़ी की थी। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।