Noida News : लोन दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले नौ बदमाश गिरफ्तार, नोएडा और दिल्ली में खोल रखा था कॉल सेंटर
Noida News : थाना सेक्टर 63 पुलिस ने मुद्रा फाइनेंस कंपनी के नाम से कंपनी खोलकर लोन देने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले गैंग के नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल फोन , फर्जी दस्तावेज आदि बरामद किया है।
Noida News :
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) ह्रदेश कटारिया ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने आज नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम शिवकुमार, शेखर यादव, एम मूर्ति, रवि सागर, प्रकाश, जे राजेश, एम वेंकटेश, श्रीकांत, सर्वेश कुमार आदि है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने दो लैपटॉप, 26 मोबाइल फोन, 5 लाख 26 हजार रुपए नगद आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह लोग सेक्टर 70 और दिल्ली के द्वारका में कॉल सेंटर चलाते थे। वहां से ये लोग ऑनलाइन लोगों से संपर्क कर उन्हें लोन दिलवाने का आश्वासन देते थे प्रोसेसिंग फीस आदि के नाम पर यह लोग पीड़ितों से मोटी रकम अपने खाते में डलवा लेते थे। तथा बाद में उनकी रकम हड़प लेते थे। उन्होंने बताया कि इन्होने सैकड़ो लोगों के साथ ठगी करने की बात स्वीकार की है।