Noida News : घरों में सो रहे लोगों के लैपटॉप और मोबाइल फोन चोरी करने वाले गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार

Jun 1, 2024 - 13:58
Noida News : घरों में सो रहे लोगों के लैपटॉप और मोबाइल फोन चोरी करने वाले गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार
Google image

Noida News : थाना सेक्टर 126 पुलिस ने आज सुबह को घरों में सो रहे लोगों के यहां से लैपटॉप और मोबाइल फोन चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने चोरी किए हुए 7 लैपटॉप, 20 मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है।

Noida News : 

 पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि थाना सेक्टर-126 पुलिस ने आज सुबह को एक सूचना के आधार पर सुशील कुमार तथा मोहम्मद इमरान को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी किए हुए सात लैपटॉप, 20 मोबाइल फोन आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि यह बदमाश घर का दरवाजा खोलकर पीजी और हॉस्टल में सो रहे लोगों के यहां से लैपटॉप और मोबाइल फोन चोरी करते हैं। इन बदमाशों ने दर्जनों चोरी की वारदातें करनी स्वीकार की है। सुशील के ऊपर पूर्व में 6 मुकदमे दर्ज हैं।