Noida News : सड़क हादसे में डॉक्टर की कार क्षतिग्रस्त

Oct 8, 2024 - 09:49
Noida News : सड़क हादसे में डॉक्टर की कार क्षतिग्रस्त
google image
Noida News : थाना सेक्टर 126 में एक डॉक्टर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि  उसकी कार में अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दिया। इस घटना में उसकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, तथा कार में बैठे उसको और उसके परिवार के लोगों को मामूली चोट आई है।
Noida News :
 थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि बीती रात को डॉक्टर कृष्ण राय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सुपरनोवा सोसायटी सेक्टर 94 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे तभी एक अन्य कर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी कार में टक्कर मार दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में डॉक्टर की कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, तथा कार में बैठे उनके परिजनों को मामूली चोट आई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।