Noida News : बीएससी के छात्र सहित पांच ने की आत्महत्या,  9 लोगों की संदिग्ध हालात में हुई मौत 

Jun 5, 2024 - 13:47
Noida News : बीएससी के छात्र सहित पांच ने की आत्महत्या,  9 लोगों की संदिग्ध हालात में हुई मौत 
symbolic Image
Noida News :  थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 61 स्थित पंचुली अपार्टमेंट में रहने वाले बीएससी के छात्र ने आठवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन लोगों ने आत्महत्या कर लिया।
Noida News :
 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (गेल) में काम करने वाले पी पी सिंह के बेटे अर्चित उम्र 21 वर्ष ने मंगलवार की देर रात को अपनी सोसाइटी के आठवीं मंजिल से नीचे छलांग लगा दिया। आसपास के लोगों ने उसे उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर 71 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया,  जहां पर डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मेरे घर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक एमआईटी कॉलेज बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। रात के समय वह अपने भाई के साथ सोया था। पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लग रही है।
 मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बीटा- दो क्षेत्र में रहने वाले रंजन पुत्र बिंदेश्वरी ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाली दीप्ति शुक्ला पत्नी दीपक शुक्ला निवासी अजनारा ली गार्डन सोसायटी (29 वर्ष) ने मंगलवार को अपनी सोसाइटी की 13वीं मंजिल से छलांग लगा दिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया की  महिला की कुछ समय पूर्व शादी हुई थी। अपर पुलिस उपायुक्त की निगरानी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि थाना फेस -दो क्षेत्र में रहने कुमारी कल्पना पुत्री हरी लाल उम्र 27 वर्ष ने अज्ञात कारण के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
वहीं जनपद के विभिन्न जगहों पर रहने वाले 9 लोगों की संदिग्ध हालात मे मौत हो गई है। पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना ईकोटेक-प्रथम क्षेत्र में रहने वाले मनोज कुमार पर 35 वर्ष की अज्ञात कारण से मौत हो गई है। उनके परिजनो के अनुसार वह ज्यादा शराब के सेवन करते थे। उन्होंने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र 25 वर्ष है, उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रेमचंद उम्र 36 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र में रहने वाले महेंद्र पाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के घंटा चौक पर एक 27 वर्षीय व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में रहने वाले अमित कौशिक उम्र 42 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस- दो क्षेत्र में रहने वाले छोटेलाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र में ही रहने वाले अंकित कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना फेस- वन क्षेत्र में रहने वाले सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी उम्र 45 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।