Noida News : थाना सेक्टर 126 में एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चार लोगों ने उसके फ्लैट में घुसकर गाली-गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी।
Noida News :
थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि सोनभद्र निवासी इशान पटेल ने शिकायत में बताया कि वर्तमान में वह सेक्टर-126 स्थित आईटीएस इंकलेव अपार्टमेंट में रहते हैं। बीते एक जून को इशान जब अपने फ्लैट पर थे तभी रात दस बजे के करीब चार युवक अपार्टमेंट की पार्किंग में पहुंच गए और वहां पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड से केटीएम बाइक वाले के बारे में पूछने लगे। युवकों की बातचीत से गार्ड को अहसास हो गया कि वह झगड़ा करने आए हैं। उसने तुरंत इशान को कॉल कर दी। डर के कारण इशान ने फ्लैट अंदर से बंद कर लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। जबतक पुलिस पार्किंग में पहुंची आरोपी इशान को गाली देने के बाद उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर फरार हो चुके थे। जब अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया तो सामने आया कि शिकायतकर्ता के पूर्व के परिचित राहुल चौधरी, गौतम यादव और सुजल चौधरी एक अन्य व्यक्ति के साथ मारपीट करने आए थे। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि एक साल पहले खेलने के दौरान उसका इन युवकों से विवाद हो गया था तभी उनकी ओर से बाद में देख लेने की धमकी दी गई थी। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।