Noida News : 13वीं मंजिल से कूदकर बुजुर्ग महिला ने की आत्महत्या
Noida News : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 119 स्थित गौर सोसाइटी में रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने मानसिक तनाव के चलते 13 वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Noida News :
थाना सेक्टर -113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि श्रीमती चंद्रा श्रीवास्तव पत्नी विष्णु कुमार श्रीवास्तव उम्र 70 वर्ष सेक्टर 119 स्थित गौर सोसाइटी में रहती थी। उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम को उन्होंने अपने फ्लैट की तेरहवीं मंजिल से छलांग लगा दिया। इस घटना में उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि महिला के पति की कुछ समय पूर्व मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि महिला पति के मौत के बाद काफी अवसाद में थी। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में रघुनाथ हलधर उम्र 32 वर्ष निवासी गांव सोरखा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया की मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।