Greater Noida News : डीएम को व्यापारियों ने भामाशाह सम्मान-2024 मोमेंटो किया भेंट

Greater Noida News : जनपद गौतमबुद्ध नगर में व्यापारिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने एवं व्यापारियों के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में व्यापार बंधु की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न व्यापारिक प्रतिनिधियों के द्वारा अतिक्रमण, जाम एवं पार्किंग, सड़कों की मरम्मत तथा जीएसटी से संबंधित मामलों से डीएम को अवगत कराया गया। व्यापार बंधु की बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने भामाशाह सम्मान 2024 का मोमेंटो डीएम को भेंट किया।
Greater Noida News:
व्यापार बंधु की बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने खुले नालों की समस्या, पार्किंग व विद्युत विभाग की समस्याओं से डीएम को अवगत कराया। व्यापारी नेताओं द्वारा बताई गई समस्याएं सुनने के बाद डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करें। जिससे जनपद का व्यापार और अधिक तेजी से आगे बढ़ सके। उन्होंने जीएसटी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके द्वारा अभियान चलाकर जनपद में प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नगर पालिका दादरी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि दादरी में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, डीसीपी पुलिस सुशील कुमार सहित अन्य मौजूद रहें।