Greater Noida News : महिला को उसका पड़ोसी कर रहा है ब्लैकमेल, विरोध करने पर मारपीट

Oct 9, 2024 - 15:51
Greater Noida News : महिला को उसका पड़ोसी कर रहा है ब्लैकमेल,  विरोध करने पर मारपीट
Symbolic image

Greater Noida News : थाना बादलपुर में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पांच लोग उसको ब्लैकमेल कर रहे हैं, तथा जब उसका पति इस बात की शिकायत करने गया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या का प्रयास किया।

Greater Noida News : 

 थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोनू पुत्र दिनेश उसके पड़ोस में रहता था। उसने उससे कहा कि वह उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करेगा। आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगा। जब उसका पति विरोध करने उसके घर गया तो सोनू, अमित, मोनू, प्रिंस, दिनेश, आदि ने उसके साथ मारपीट की तथा कार उसके ऊपर चढ़ाकर हत्या करने का प्रयास किया।