Ghaziabad News : दुसरे समुदाय के युवक की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने की आत्महत्या, मुकदमा दर्ज
Ghaziabad News : गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती द्वारा आत्महत्या करने के मामले में दूसरे समुदाय के युवक के खिलाफ मृतका के पिता द्वारा आज रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। युवती के पिता का कहना है कि आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर उसकी बेटी ने आत्महत्या किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सहायक पुलिस आयुक्त उपासना पांडे ने बताया कि नंदग्राम थाना क्षेत्र के दीनदयालपुरी इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी बेटी अंजलि ने बीते 17 नवंबर को अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया था। बाद में पता चला कि सद्दाम नामक युवक लगातार उनकी बेटी से बातचीत करता था और उसे अपने घर पर भी जबरन बुलाता था।
शिकायतकर्ता का कहना है कि उनकी बेटी सरल स्वभाव की थी। सद्दाम की हरकतों और दबाव के कारण उनकी बेटी मानसिक रूप से परेशान रहती थी। आरोप है कि इसी के चलते उनकी बेटी ने यह कदम उठाया। घटना के संबंध में पीड़ित पिता ने आज नंदग्राम थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी नंदग्राम का कहना है कि शिकायत पर सद्दाम के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

