Ghaziabad News : अवैध संबंधों में बाधा बनरहे पति की पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर करवाई थी हत्या, पांच गिरफ्तार

Ghaziabad News : गाजियाबाद में हुई आसिफ की हत्या का थाना मसूरी पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर आसिफ की पत्नी और उसके प्रेमी ने इस हत्याकांड की साजिश रची थी। पुलिस ने पत्नी और प्रेमी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि फरार तीन आरोपियों की तलाश जारी है।
Police Station Masuri Ghaziabad News : एसीपी मसूरी लिपी नगायच ने बताया कि डासना में रहने वाले आसिफ उर्फ गुल्लू की हत्या उसकी दूसरी पत्नी अरशी ने अपने प्रेमी संग मिलकर कराई। पांच माह पहले जेल से छूटा आसिफ पत्नी के प्रेम संबंधों में बाधक बन रहा था। आसिफ ने पत्नी और उसके प्रेमी को रंगेहाथ घर में पकड़ा था। ऐसे में अरशी ने पति की हत्या की साजिश रची। अरशी के प्रेमी रेहान और उसके साथी बिलाल ने रफीकाबाद फाटक पर सात सितंबर की रात को गोली मारकर आसिफ की हत्या कर दी थी। पुलिस ने अरशी, रेहान, बिलाल, जीशान और उबैश को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि रेकी करने वाले गुलफाम और दानिश अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
एसीपी मसूरी लिपी नगायच ने बताया कि प्राची उर्फ अरशी मूल रूप से मुरादनगर की रहने वाली है। इसकी शादी हापुड़ के दीपक से वर्ष 2017 में हुई। आलीशान मकान में रहने के ख्वाब पालने वाली प्राची ने वर्ष 2022 में दीपक को छोड़ दिया और ड्रग माफिया आसिफ से दोस्ती की।
धर्मांतरण कर प्राची से अरशी बनी और शादीशुदा आसिफ से निकाह रचाया। आसिफ की पहली पत्नी जूही एक बेटी सहित डासना के उस्मान नगर स्थित घर पर रहती है। जबकि आसिफ अरशी के साथ डासना के मयूर विहार स्थित किराये के मकान में रहता था। दोनों की एक तीन वर्षीय बेटी है। डेढ़ वर्ष पहले आसिफ ड्रग्स तस्करी के मामले में जेल चला गया। आसिफ का दोस्त रेहान उससे मिलने जेल पहुंचा। जहां आसिफ ने रेहान से कुछ सामान दूसरी पत्नी तक पहुंचाने के लिए कहा। रेहान सामान लेकर अरशी के पास पहुंचा तो दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं।
पांच माह पूर्व आसिफ जेल से छूटा तो रेहान और अरशी के प्रेम संबंधों की जानकारी हुई। अरशी गर्भवती भी है विरोध पर रेहान और आसिफ में तनातनी हो गई। अरशी ने रेहान को बताया कि वह रोजाना अपनी पहली पत्नी जूही से मिलने शाम को डासना जाता है। आरोपियों ने गुलफाम और दानिश की मदद से रेकी करवाई और सात सितंबर को रेहान और उसके साथियों ने दो गोली मारकर आसिफ की हत्या कर दी।
पुलिस ने मुख्य अभियुक्त रेहान निवासी रामा चौक, थाना वेवसिटी, बिलाल निवासी डासना कॉलोनी पुरानी पैठ, जीशान निवासी डासना कॉलोनी वेव सिटी, उबैश निवासी पुरानी चुंगी जनपद हापुड़, अरसी पत्नी आसिफ निवासी भडभूजो वाली गली मयूर विहार को गिरफ्तार किया है। रेकी करने वाले गुलफाम और दानिश निवासी उस्मान कॉलोनी डासना अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। आरोपियों से दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। रेहान पर चार और उबैश के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है।
आसिफ रेहान और अरशी के अवैध संबंधों में बाधक बना था। अरशी का मोबाइल भी आसिफ ने तोड़ दिया था और घर से निकलना भी बंद कर दिया। इसके बावजूद रेहान अरशी से मिलता-जुलता रहा। एक माह पहले रेहान ने अरशी को नींद की टेबलेट दी और आसिफ को दूध में मिलाकर पिलाने को कहा। रेहान रात को आसिफ की हत्या करने के इरादे से घर आया। जहां अरशी ने बताया कि वह आसिफ को नीद की टेबलेट नहीं दे पाई। ऐसे में दोनों ने उसकी हत्या सरेराह करने की साजिश रची। रेहान ने अपने छह साथियों को आसिफ की रेकी के लिए लगाया। सात सितंबर को रेहान ने पहली और जीशान ने दूसरी व उबैश ने तीसरी गोली चलाई थी। दो गोली आसिफ के सिर पर लगीं, जिससे उसकी मौत हो गई।