Ghaziabad News : ओयो होटल में आग लगी

Ghaziabad News : साहिबाबाद में स्थित एक होटल और रेस्टोरेंट में शुक्रवार की रात को भयंकर आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जहां पर आग लगी उसके पास ही सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद का कार्यालय है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और इलाके में अफरा तफरी मच गई।
मौके पर पहुंचे पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों ने रेस्तरां के ऊपर संचालित ओयो होटल को भी खाली कराया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई।
CFO Ghaziabad News : मुख्य दमकल अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 7:30 बजे लोगों ने रेस्तरां के अंदर से धुआं निकलता देखा था। देखते ही देखते आग की लपटें बाहर निकलने लगीं। वहीं रेस्तरां के ऊपर संचालित ओयो होटल से भी लोग बाहर निकलने लगे। मौके पर तुरंत पुलिस और दमकल की टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू व आग बुझाने का काम शुरू किया। इस दौरान होटल में ठहरे हुए लोगों और रेस्तरां से ग्राहकों को बाहर निकाला गया। मौके पर काफी लोग इकट्ठे हो गए थे जिन्हें वहां से हटाया गया ।इसके बाद दमकल की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि एक घंटे की मशक्कत के बाद तीन फायर टेंडर की मदद से आग को बुझाकर कूलिंग कार्य किया गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। प्राथमिक तौर पर हादसे की वजह शार्ट-सर्किट बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच के लिए शनिवार को टीम बनाकर मौके पर भेजी जाएगी।