Ghaziabad News : दुकानों में लगी भयंकर आग, दो कुत्ते जलकर मरे

Oct 6, 2025 - 21:25
Ghaziabad News : दुकानों में लगी भयंकर आग, दो कुत्ते जलकर मरे
दुकानों में लगी भयंकर आग, दो कुत्ते जलकर मरे

Ghaziabad News : थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में कृष्णा अपरा गार्डन साया सोसाइटी के सामने दुकानों में रविवार की देर रात को आग लग गई। इससे लाखों रुपये का सामान जल गया। आग की चपेट में आने से वहां मौजूद दो कुत्तों की जलकर मौत हो गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

मुख्य दमकल अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि फायर स्टेशन वैशाली को रविवार देर रात डेढ़ बजे सोसाइटी के सामने बनी मार्केट की दुकानों में आग लगने की सूचना मिली । मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही दो फायर टेंडर घटनास्थल पर पहुंच गए। दो दुकानों में आग काफी तेजी से लगी हुई थी और आग की लपटें उठ रही थीं।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मिंयों ने आग के दोनों तरफ से हौजपाइप फैलाकर पानी डालते हुए काबू में करना शुरू कर दिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि फायर यूनिट ने कड़ी मशक्कत के बाद से आग पर काबू कर आग को पूरी तरह से बुझा लिया। उन्होंने बताया कि आग मुस्कान त्यागी की और पवन कुमार के फूड आउटलेट में लगी थी।

आग की चपेट में आने से दुकानों के साथ सामने टीन शेड में रखी टेबल कुर्सी भी जल गई। इस दौरान आग की चपेट में आने से दो कुत्तों की भी मौत हो गई। दमकल विभाग के अनुसार इस दौरान एक फायर टेंडर द नार्थ इंडिया मॉल का भी मौके पर पहुंचा था।

 शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका स्थानीय लोगों के अनुसार, मार्केट में एक ही रेस्तंरा से कई दुकानों को सब मीटर के जरिए बिजली के कनेक्शन दिए गए हैं। इसकी वजह से आए दिन शॉर्ट सर्किट की घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने आशंका जताई है कि रविवार की रात भी बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण दुकानों में आग लगी होगी।

वहीं, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है। मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि आग के चलते दुकानों के पास सोमवार रहे दो कुत्ते भी जल गए। उनकी मौत हो गई।