Ghaziabad News : गैंगस्टर ने गोली मारकर पत्नी की हत्या की

Oct 14, 2025 - 15:56
Ghaziabad News : गैंगस्टर ने गोली मारकर पत्नी की हत्या की
Police Team

Ghaziabad News : जनपद गाजियाबाद के नन्दग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर एक्सटेंशन की अजनारा इंटीग्रिटी हाईराइज सोसाइटी में मंगलवार को उस समय दहशत का माहौल व्याप्त हो गया जब वहां पर रहने वाले तिबड़ा मोदीनगर निवासी विकास सहरावत ने अपनी पत्नी रूबी को गोली मारकर हत्या कर दिया। पत्नी की हत्या करने के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया। वारदात की सूचना मिलते ही एसएचओ नन्दग्राम उमेश कुमार फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर वहां का जायजा लिया। पुलिस उपायुक्त नगर धवल जायसवाल ने बताया कि हत्या रोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

 उन्होने बताया कि आज नन्दग्राम थाना पुलिस को सूचना मिली कि अजनारा इंटीग्रिटी सोसाइटी में रहने वाले विकास सहरावत नामक व्यक्ति ने पत्नी रूबी को गोली मारकर हत्या कर दी है। सूचना के आधार पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। उन्होने बताया कि प्राथमिक जांच में जो बात सामने आई है उससे पता चला है कि विकास सहरावत न केवल नशे का आदि था बल्कि वो कोई काम धंधा भी नहीं करता था। जिसके चलते पति-पत्नी में आज झगड़ा हुआ। उसके बाद विकास ने अपने छोटी पुत्री ११ वर्षीय नव्या, जो उस समय घर पर थी, उसके सामने ही रूबी की हत्या गोली मारकर कर दी। उन्होने बताया कि वारदात के समय उसकी बड़ी पुत्री काव्या स्कूल गई थी। डीसीपी ने बताया कि कातिल विकास व मृतका रूबी पर मोदीनगर कोतवाली पुलिस ने पूर्व मे गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। इन दोनों पर हत्या जैसी धाराओं के मुकदमे दर्ज हैं। उन्होने बताया कि हत्याभियुक्त विकास को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।