Noida News : 2 साल पहले चोरी हुई कार बरामद, फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था आरोपी

Oct 14, 2025 - 13:00
Noida News : 2 साल पहले चोरी हुई कार बरामद, फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था आरोपी
Symbolic Image

Noida News : थाना सेक्टर 58 पुलिस ने बीती रात को एक सूचना का आधार पर एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से चोरी की टाटा नेक्शन कार और कुछ कारो के नंबर प्लेट आदि बरामद किया है।

Police Station Sector 58 Noida News : थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बीती रात को उप निरीक्षक गौरव पंवार गश्त पर थे। उन्होंने सेक्टर 62 के डी- पार्क के पास एक कार को चेकिंग के लिए रोका। सीट पर बैठे व्यक्ति से जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम हिमांशु पुत्र सर्वेंद्र बताया। उन्होंने बताया कि जब कार के पेपर चेक किए गए तो वह दस्तावेज देने में असफल रहा। जब कार के नंबर को ई- चालान एप पर डालकर चेक किया गया तो कार का नंबर कुछ और निकला, जबकि कार पर कोई और नंबर प्लेट लगी थी। उन्होंने बताया कि जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उक्त कार को  उसने 2 वर्ष पूर्व सेक्टर 63 से चोरी की थी। यह कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चल रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।