Ghaziabad News : गैस से भरे कैप्सूल टैंकर में लगी आग

Nov 20, 2025 - 19:15
Ghaziabad News : गैस से भरे कैप्सूल टैंकर में लगी आग
गैस से भरे कैप्सूल टैंकर में लगी आग

Ghaziabad News : गाजियाबाद के टीलामोड़ थानाक्षेत्र में बृहस्पतिवार को एलपीजी गैस से भरे एक कैप्सूल टैंकर में अचानक आग लग गई। टैंकर चालक ने गाड़ी को सड़क किनारे रोकते हुए तुरंत बाहर निकलकर पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। जहां आग लगी उस जगह गैस के कई अन्य टैंकर भी खड़े थे। साहिबाबाद दमकल कर्यालय से एक वाटर टेंडर मौके पर पहुंचा और टीम ने आग बुझाना शुरू किया। 

CFO Ghaziabad : मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग बुझाई। यह हादसा बड़ा भी हो सकता था अगर समय से आग पर काबू नहीं पाया जाता। हादसे के समय पुलिस ने आसपास के लोगों को घरों से बाहर निकाल दूर भेज दिया था।