Greater Noida News : सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर निकाली पदयात्रा
Greater Noida News : लौह पुरुष तथा देश की एकता और अखंडता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर एक भारत, आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आज जनपद गौतमबुद्व नगर के जेवर विधानसभा में एक पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के पूर्व गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेश राणा, सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक धीरेन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा सहित अन्य शामिल हुए।
Dhirendra Singh : पदयात्रा की शुरुवात खेड़ा मोहमदाबाद से विधायक धीरेन्द्र सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। यह पदयात्रा ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, भाईपुर भोले मंदिर एवं मेंहदीपुर से होते हुए सिरौली बांगर एवं फलैदा बांगर गांव के रास्ते जनहित इंटर कॉलेज पहुंची। इस पदयात्रा में समाज के सभी वर्गों लोगों ने प्रतिभाग किया। पदयात्रा लगभग 8 किमी की थी। पदयात्रा में शिक्षा विभाग, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड्स, माय भारत, पीआरडी आदि ने हिस्सा लिया। यह पदयात्रा जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण, स्वास्थ विभाग आदि के सहयोग से संपन्न हुई।
Suresh Rana : इस मौके पर सुरेश राणा ने कहा कि सरदार पटेल ने 1947 में खण्ड-खण्ड भारत को एक कर एक भारत, श्रेष्ठ भारत की नींव रखी। यह पदयात्रा राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने तथा लोगों में भाई-बंधुत्व की भावना बढ़ाएगी।
Dr Mahesh Sharma : सांसद डॉ. महेश शर्मा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि देश का भविष्य युवा शक्ति के हाथों में है और एक संगठित समाज ही मजबूत राष्ट्र का आधार बनता है। समाज और राष्ट्र के विकास की पहली शर्त एकता है, जो ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को साकार करती है।
विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह पदयात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को राष्ट्रीय चेतना, सामाजिक सद्भाव और देशभक्ति का सशक्त संदेश देने का अवसर है।

