Ghaziabad News : विशाल मेगा मार्ट में लगी भयंकर आग

Oct 6, 2025 - 21:13
Ghaziabad News : विशाल मेगा मार्ट में लगी भयंकर आग
विशाल मेगा मार्ट में लगी भयंकर आग

Ghaziabad News : गाजियाबाद के संजय नगर सेक्टर 23 स्थित विशाल मेगा मार्ट में सोमवार को अचानक आग लग गई। मॉल में आग लगने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

CFO Ghaziabad News : मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सोमवार को संजय नगर के सेक्टर 23 स्थित विशाल मेगा मार्ट में अज्ञात कारण से अचानक आग लग गई। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि विशाल मेगा मार्ट 3 मंजिला है। आग भवन के द्वितीय तल पर लगी थी। आग तेजी से फैल रही थी। उन्होंने बताया की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग ने चारों तरफ से आग को बुझाना शुरू किया तथा आग को फैलने से रोका।

उन्होंने बताया कि आगे के चलते उठते धुएं के कारण बचाव कार्य में काफी कठिनाई आई। दमकल पुलिस ने माल का शीशा तोड़कर ब्रिथ एनालाइजर सेट पहनकर अंदर प्रवेश किया, और उसके बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि घटना के समय विशाल मेगा मार्ट बंद था, जिसकी वजह से कोई अंदर मौजूद नहीं था। उन्होंने कहा बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं है।