Ghaziabad News : गांव के जंगल में मिले गौवंशों के अवशेष, आक्रोशित भीड़ ने घंटों तक किया हंगामा

Ghaziabad News : मंगलवार सुबह के समय जलालाबाद गांव के ग्रामीण जब सोकर उठे तो उन्होंने देखा कि गांव के जंगल में अज्ञात बदमाशों ने दर्जन भर से ज्यादा गायों का वध किया है। उनके अवशेष तथा गायों के पेट में पल रहे बछड़ों के भ्रूण मौके पर पड़े थे। घटना की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई। मौके पर हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। हिंदूवादी संगठनों ने मौके पर पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आलोक प्रियदर्शी भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसी बीच कई थानों के एसएचओ, एसओ भी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। हिन्दूवादी संगठनों के साथ हंगामा कर रहे जलालाबाद निवासी ग्रामीणों की मांग थी कि जिन अपराधियों ने गाय माता व उनके गर्भ में पल रहे अबोध शिुशओं की नृशंस हत्या की है या तो उनका भी एंकाउंटर किया जाए अथवा उन्हें फांसी दी जाये। काफी देर तक समझाने के बाद आक्राशित भीड़ शांत हुई।
अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि हिन्दूवादी संगठनों के पदाधिकारियों व जालालाबाद गांव के लोगो समझा बूझाकर शांत करवाया गया। उसके बाद गोवंश के अवशेष आदि को पशु चिकित्सक की निगरानी में इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने लोगों को अस्वस्थ किया कि जिन्होंने भी गौवंश की हत्या की है उनके खिलाफ ने केवल संगीन से संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है बल्कि उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जायेगी। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है।