Greater Noida News : मानसिक तनाव के चलते एक व्यक्ति ने की आत्महत्या, चार लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत
Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के तुगलपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के तुगलपुर गांव में रहने वाले योगेश पुत्र जयचंद उम्र 32 वर्ष ने बीती रात को अपने घर पर अज्ञात कारण के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणो का पता लग रही है।
वहीं थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में रहने वाले पिंटू पुत्र समय सिंह मूल निवासी जनपद बुलंदशहर उम्र 40 वर्ष की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है। उन्होंने बताया कि पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 22 में रहने वाले नुरूल इस्लाम उम्र 18 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्हें जिला अस्पताल में उनके परिजनों ने भर्ती करवाया था, पुलिस मामले की जांच कर रही है।