Noida News : सड़क पर खेल रही बच्ची को कार चालक ने कुचला हालत गंभीर
Noida News : थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के सेक्टर 63- ए में बीच सड़क पर खेल रही एक डेढ़ वर्षीय बच्ची को एक अज्ञात कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दिया। इस घटना में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसे उपचार के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज
Noida News :
अपर पुलिस उपयुक्त जोन द्वितीय ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के सेक्टर 63 ए में रहने वाली एक डेढ़ वर्षीय बच्ची बीती रात को सड़क पर खेल रही थी, तभी एक अज्ञात कार चालक वहां पर आया, तथा उसने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए बच्ची को टक्कर मार दिया। इस घटना में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने धारा 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही कार चालक गिरफ्तार कर लिया जाएगा।