Noida News : बैंक कर्मी की कार का शीशा तोड़ कर लैपटॉप और कीमती सामान चोरी

Sep 25, 2024 - 16:18
Noida News : बैंक कर्मी की कार का शीशा तोड़ कर लैपटॉप और कीमती सामान चोरी
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 में खड़ी एक कार का शीशा तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने एक बैंक कर्मी का लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

 थाना सेक्टर 62 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि हीरा प्रसाद पुत्र कपिल देव महतो ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह पुलिस एनक्लेव चंचल पार्क दिल्ली में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह एचडीएफसी बैंक में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 62 में उन्होंने अपनी कार खड़ी की थी। वह किसी काम से चले गए। जब थोड़ी देर बाद वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि उनकी कार के पिछले दरवाजे का शीशा तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने कार में रखा हुआ डेल कंपनी का लैपटॉप, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, फोन चार्जर,इयरबड्स, आदि चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।