Greater Noida News : रोजगार की मांग को लेकर किसानों की वीवो कंपनी पर होगी महापंचायत
Greater Noida News : नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण को सस्ते दरों पर अपनी जमीन देने वाले किसानों के बच्चों को नियमानुसार स्थानीय कल-कारखानों में रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया। इस मामले को लेकर किसानों में रोष व्याप्त है। किसानों के बच्चों को जनपद गौतमबुद्व नगर में स्थापित फैक्ट्रियों व कंपनियों में रोजगार दिलाने को लेकर किसान एकता संघ गांवों में बैठकों का आयोजन कर रहा है। रोजगार की मांग को लेकर किसान संगठन आगामी 12 अगस्त को वीवो कंपनी पर प्रदर्शन कर महापंचायत करने की तैयारी शुरू कर दी है।
किसान एकता संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि किसानों के बच्चों को स्थानीय कल-कारखानों में रोजगार देने की मांग को लेकर गांवों में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें लोगों से 12 अगस्त को वीवो कंपनी पर आयोजित होने वाली महापंचायत में शामिल होने की अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि जनजागरण अभियान के तहत रविवार को अच्छेजा बुजुर्ग में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में पंचायत हुई। जिसमें किसानों के बच्चों को स्थायी रोजगार दिलाने को लेकर आगामी 12 अगस्त को क्षेत्र की वीवो कंपनी पर होने वाले विशाल धरने एवं महापंचायत में अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने के लिए जन-जागरण अभियान के तहत पंचायत की गई। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत क्षेत्र के किसानों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करके किसानों की विभिन्न समस्याओं का प्रारूप तैयार किया गया है। जिनका निस्तारण कराने लिए किसान एकता संघ प्रतिबद्ध है। 12 अगस्त को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए लोगों से अनुरोध किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गांवों में हो रही पंचायतों के अलावा संगठन के पदाधिकारी क्षेत्र के गांवों में घर-घर जाकर लोगों को आंदोलन के लिए जागरूक करने का काम कर रहें हैं।
कंपनी प्रशासन के तानाशाही रवैये के कारण किसानों में भारी रोष है। जब तक किसानों की सभी मांगों को निस्तारण नहीं हो जाता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। पंचायत के दौरान सोरन प्रधान, देशराज नागर, श्रीकृष्णा बैंसला, पंडित प्रमोद शर्मा, उमेद एडवोकेट, पप्पे नागर, सेलक भाटी, मेहरबान अली, जगदीश शर्मा, राकेश चौधरी, सतीश कनारसी, सुभाष भाटी, फरमान त्यागी, अमित नागर, डॉ जाफर खान, डॉ अजय शर्मा, परवेज खान, अकरम खान, मनीष नागर, आसिफ खान सहित सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।