Noida News : सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत

Noida News : थाना ईकोटेक -तीन क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
थाना ईकोटेक -तीन के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि सलीम निवासी जनपद अमरोहा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका भाई कामिल ग्रेटर नोएडा स्थित एक कंपनी में डंपर चालक के रूप में काम करता है। पीड़ित के अनुसार उसका भाई 13 अप्रैल को बाजपुर उत्तराखंड से गिट्टी और मोरंग लेने के लिए जा रहा था। सादुल्लापुर गांव के शराब के ठेके के पास बने ढाबे पर वह खाना खा रहा था। जब वह खाना खाकर निकला तभी उसके डंपर में एक अज्ञात डंपर चालक ने ट्रक टक्कर मार दिया, तथा अपना वाहन लेकर मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसके भाई कामिल को पुलिस ने घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार जिस ट्रक चालक ने उसके भाई को टक्कर मारी थी, उसे उन लोगों ने हसनपुर कला गांव के पास जनपद अमरोहा में रोक लिया है। ट्रक चालक आशीष के पास मृतक का मोबाइल फोन भी मिला है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।