Noida News : एनसीआर में हाई स्पीड मोटर साइकिलों से झपटमारी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

Nov 15, 2024 - 17:29
Noida News : एनसीआर में हाई स्पीड मोटर साइकिलों से झपटमारी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

Noida News : एनसीआर क्षेत्र में हाई-फाई मोटर साइकिले चोरी कर झपटमारी करने वाले एक गिरोह के दो शातिर बदमाशों को थाना सेक्टर-63 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने कीमती चार मोबाइल फोन, चोरी की केटीएम बाईक, तमंचा, चाकू सहित अन्य सामान बरामद किया है।


डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर-63 पुलिस ने आज लोकल इंटेलीजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए मोबाइल स्नैचर एवं वाहन चोरी करने वाले 2 रहमान पुत्र मोहम्मद युसूफ तथा अरशान्त पुत्र शकील को एफएनजी सर्विस रोड से गिरफ्तार किया है।

अभियुक्तों के कब्जे से दिल्ली से चोरी की गयी 1 केटीएम बाईक, छीने गये 4 मोबाइल फोन, 1 तमंचा 315 बोर मय 1 जिंदा कारतूस एवं 1 अवैध चाकू पुलिस ने बरामद किया है। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि बरामद केटीएम मोटर साइकिल आनंद बिहार पैट्रोल पम्प के पास दिल्ली से चोरी की गयी थी, जिसके संबंध में थाना आनन्द बिहार दिल्ली पर मुकदमा पंजीकृत है।

 इसके अलावा अभियुक्तों द्वारा बीते दिनों सेक्टर-62 इलैक्ट्रनिक सिटी मैट्रो स्टेशन से एक व्यक्ति का आईफोन 15 एवं एक व्यक्ति से मोबाईल गूगल पिक्सल छीना गया है। पुलिस बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है।