Noida News : नोएडा में पति-पत्नी ने सागर मोटर्स को 24 लाख का लगाया चूना, एक गिरफ्तार
Noida News : एक दंपति ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सागर मोटर्स कंपनी से टाटा सफारी कार खरीदा तथा कार की पेमेंट नहीं की। इस मामले में सागर मोटर्स के एचआर मैनेजर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। महिला फरार है।
थाना फेस-वन में सेक्टर-5 स्थित सागर मोटर्स के एचआर मैनेजर आशीष चौहान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कोमल देव तथा उनके पति राजदेव जो कि सेक्टर-121 स्थित क्लियो काउंटी सोसायटी में रहते हैं, उन्होंने उनके शोरूम पर आकर 10 अगस्त वर्ष 2023 को एक टाटा सफारी कार बुक किया तथा 11 हजार रुपए एडवांस के तौर पर दिया तथा 26 लाख रुपए का चेक दिया।
पीड़ित के अनुसार आरोपी सागर मोटर्स के कर्मचारियों को झांसे में लेकर कूटरचित प्रपत्र दिखाकर कार की डिलीवरी लेकर चले गए। बाद में पता चला कि उनके द्वारा दिया गया 26 लाख का चेक क्लियर नहीं हुआ। उन्होंने अकाउंट बंद कर दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि सागर मोटर की तरफ से आरोपियों से लगातार संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने ना तो रकम दी और ना ही कार वापस की। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार काफी तकादा करने पर आरोपियों ने 2 लाख रुपए दिया। आरोपियों ने एक समझौता किया कि वह नवंबर माह तक उनकी पूरी पेमेंट कर देंगे। लेकिन आरोपियों ने बची हुई 24 लाख रुपया नहीं दी, तथा उनकी कार को दिल्ली में ललित कुमार दीक्षित नाम के व्यक्ति को 12 लाख में को बेच दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आज एक आरोपी राजदेब पुत्र अमित कुमार देब को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि इसने दिल्ली और कई जगहों पर रहने वाले विभिन्न लोगों से ठगी की कई वारदातें की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में शामिल उसकी पत्नी की तलाश की जा रही है, वह फरार है।