Noida News : नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत के मामले में संचालक व प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Noida News : सेक्टर-63ए स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक युवक की हुई मौत के मामले में संचालक और प्रबंधक के खिलाफ मृतक के परिजनों ने सेक्टर-63 थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। फरार संचालक और प्रबंधक की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई है। केस दर्ज करने के साथ ही विकास वेलफेयर सोसाइटी नशा मुक्ति केंद्र को बंद करा दिया गया है। साथ ही सेक्टर-63 क्षेत्र में चलने वाले अन्य नशा मुक्ति केंद्रों की भी जांच की जा रही है।
Noida News :
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय श्रीमती सुनिति ने बताया कि सेक्टर-63-ए में विकास वेलफेयर सोसाइटी नामक एक नशा मुक्ति केंद्र में 23 मई को होशियारपुर गांव निवासी मनोज शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। शराब पीने की लत से छुटकारा दिलाने के लिए मनोज की पत्नी रेनू शर्मा ने पति को एक साल पहले नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। बीते 22 मई 2024 को रेनू शर्मा ने अपने पति मनोज से रात में वीडियो कॉल पर बात की थी। कॉल के दौरान मनोज एकदम ठीक थे। आरोप है कि वीडियो कॉल करने के कुछ घंटे बाद अगली सुबह रेनू के पास नशा मुक्ति केंद्र से फोन आया कि उनके पति की तबीयत खराब हो गई। इसके दस मिनट के बाद नशा मुक्ति केंद्र वाले मनोज का शव लेकर होशियारपुर गांव पहुंच गए। मृतक की पत्नी का आरोप है कि उनके पति की तबीयत खराब होने पर अस्पताल नहीं ले जाया गया और नशा मुक्ति केंद्र वालों ने लापरवाही बरती। परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र संचालकों पर गुमराह करने का आरोप लगाया है। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक व प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि केस में किसी को नामजद नहीं किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक नशा मुक्ति केंद्र का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं था और न ही मानकों के अनुरूप चल रहा था। इस कारण इसे बंद करा दिया गया है
।